जयारोग्य : सुपर स्पेशलिटी में भर्ती 04 मरीजों की रविवार को कोरोना से मौत

जयारोग्य : सुपर स्पेशलिटी में भर्ती 04 मरीजों की रविवार को कोरोना से मौत
X

ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों में से 04 की मौत हो गई। इनमें से 03 ग्वालियर के तथा 01 ललितपुर का था।

ग्वालियर के जिन 03 कोरोना पीडि़त मरीजों की मौत हुई है उनमें हनुमान नगर डबरा निवासी सुरेशचंद्र (64) 13 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह हुजरात रोड निवासी जावेद खान(53) को कोरोना होने के चलते 14 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इलाजके दौरान उनकी भी रविवार को मौत हो गई। रविवार देर रात ग्वालियर निवासी बैजनाथ भारती की भी मौत हो गई।

वहीं ललितपुर के अमानपुर गांव निवासी इकरार बक्शी (55) की भी इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।

Tags

Next Story