ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से 01 और मरीज की मौत

ग्वालियर। शहर में कोरोना संकट के बढ़ते कहर के बीच आज एक और मरीज की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से शहर में यह तीसरी मौत है। इससे पहले भी दो बुजुर्गों की संक्रमण के कारन मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजकुमार है। जिसने तबियत खराब होने के बाद कोरोना की जांच कराई थी। जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। उसका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उसने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। प्रशासनिक अधिकारियो की देखरेख व मृतक के परिजनों की मौजूदगी में सुरक्षा व्ययव्स्था के साथ उनका विघुत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।शहर में इससे पहले भी दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से पहली मौत पिछले 10 मई को हुई थी। वहीँ दूसरी मौत 23 मई को एक वृद्धा की हुई थी।
Live Updates
- 17 Jun 2020 7:58 PM IST
ग्वालियर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
ग्वालियर।शहर में कोरोना संक्रमितों के निकलने का क्रम आज भी जारी रहा। जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स में दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले आज सुबह एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी। जिले में अब तक कुल 274 लोगों में संक्रमण मिला है। जिसमें से194 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वही इस महामारी से तीन लोगो की मौत हो चुकी है।

