Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > हनुमान जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित हो, हिन्दू महासभा ने खून से पत्र लिखा,

हनुमान जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित हो, हिन्दू महासभा ने खून से पत्र लिखा,

जलूस रोकने, मुसलमानों द्वारा मंदिर के बगल में मांस ,मच्छी , अंडे बेचने का 7 को करेंगे विरोध,

हनुमान जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित हो, हिन्दू महासभा ने खून से पत्र लिखा,
X

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अवकाश घोषित की मांग को लेकर हिंदू महासभा भवन ,दौलतगंज में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, संभागीय महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान गुना के जिला संयोजक देवेंद्र उपाध्याय ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्ण अवकाश घोषित की मांग के लिए लिखा है


अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सहित विश्व में सनातन धर्म अनुयायियों द्वारा श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बनाया जा रहा है इनकी पूजा-अर्चना उनकी शक्ति के कारण सभी करते हैं। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद श्री हनुमान जन्मोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश तक घोषित नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।श्री हनुमान जन्मोत्सव पर देश की 80% सकल सनातन धर्मी मनाते हैं। चामुंडा धाम मंदिर पर खुलेआम मुसलमानों द्वारा मंदिर के बगल में मांस, मछली ,अंडे की दुकान है। मां दुर्गा नवरात्रि और श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मांस मछी अंडे की दुकान खुली रही । मुसलमानों द्वारा खुलेआम हिंदुओं की भावनाओं का आहात किया जा रहा है । मस्जिदों के बाहर हनुमान चौराहा, लोहिया बाजार में सड़कों पर खुलेआम नमाज अदा की जा रही है वही जिला प्रशासन हनुमान जन्मोत्सव पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा रहा है । जिसकी हिंदू महासभा घोर शब्दों में निंदा करती है 7 अप्रैल को हिंदू महासभा सिंधिया के ग्वालियर आगमन पर जिला प्रशासन की कथनी करनी दोहरी नीति के को लेकर अपना विरोध प्रकट करेगी ।


Updated : 9 April 2023 8:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top