विधायक की मदद से नौकरी पाने वाले अंकेश आप में शामिल, टीआरपी के लिए उपयोग का लगाया आरोप

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की अपील पर नौकरी पाने वाले अंकेश कोष्टी ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। वे अब आप के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ेंगे।आम आदमी पार्टी जॉइन करते हुए अंकेश ने कहा कि दक्षिण विधायक ने टीआरपी के लिए किया उनका इस्तेमाल । अंकेश ने कहा अगर पार्टी मौका देगी तो वो प्रवीण पाठक के विरुद्ध चुनाव भी लड़ेंगे।
बता दें की अंकेश ने 2018 मे एमबीए किया था जिसके बाद से लगातार प्रयास करने के बावजूद उन्हे नौकरी नही मिली थी कांग्रेस विधायक कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक को इसकी जानकारी मिलने पर मदद के लिए आगे आए थे। विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों से अंकेश को नौकरी देने की अपील की थी। इसके बाद जॉब ऑफर पर विधायक स्वयं अंकेश को इंटरव्यू दिलाने ले गए थे। अंकेश को एक प्राइवेट फर्म में नौकरी भी मिल गई थी। अब अंकेश ने विधायक पर अपना उपयोग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है की विधायक ने उनकी मदद सिर्फ अपनी छवि बेहतर बनाने पर नाम के लिए की थी।
