Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कोरोना के बाद अब डेंगू को प्रकोप, शहर में मिले चार मरीज

कोरोना के बाद अब डेंगू को प्रकोप, शहर में मिले चार मरीज

कोरोना के बाद अब डेंगू को प्रकोप, शहर में मिले चार मरीज
X

ग्वालियर, न.सं.। अभी कोरोना महामारी से लोग उबरे भी नहीं हैं कि डेंगू ने दस्तक दे दी है। शहर में चार मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। इसको लेकर अमला अलर्ट हो गया है। कोरोना संक्रमण में डेंगू के मामले घातक हो सकते हैं। ऐसे में बुखार के संदिग्ध मरीजों की कोरोना के साथ मलेरिया और डेंगू की भी जांच कराई जा रही है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

शहर के गोल पहाडिय़ा और गिरगांव में दो बच्चों को डेंगू निकला है। इनमें गोल पहाडिय़ा निवासी पांच वर्षीय संध्या और गिरगांव निवासी तीन वर्षीय हर्षिता शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार पाटीदार ने मलेरिया विभाग की टीम दोनों मरीजों के घर भेजी। टीम ने इन मरीजों के मोहल्ले में एंटी लार्वा एक्शन प्लान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया।

ये हैं लक्षण

कोरोना: गले में खराश, तेज और हल्का बुखार, बहुत अधिक थकान, भूख न लगना, सांस लेने में परेशानी

डेंगू: तेज बुखार, शरीर पर लाल चकते पडऩा, वायरल, संक्रमण, सर्दी-जुकाम और बुखार

ये करें बचाव

- मौसम बदल रहा है तो ऐसे में ठंडा और खट्टा खाने से बचे।

- घर का बना हुआ पोष्टिक खाना लें।

- गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं।

- सर्दी-जुकाम होने पर घर पर भी मास्क लगाएं, अपनी तौलिया अलग रखें।

Updated : 12 Oct 2021 11:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top