जिला अस्पताल के तीन ब्लॉक में भर्ती होंगे कोरोना के मरीज

जिला अस्पताल के तीन ब्लॉक में भर्ती होंगे कोरोना के मरीज
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कई कोरोना संक्रमित ऐसे होते हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। लेकिन प्रशासन द्वारा तैयार किए गए आईसोलेशन सेन्टरों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या से निपटने के लिए अब प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल के तीन ब्लॉक में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की जा रही है।

जिला अस्पताल के ए,बी,सी व डी ब्लॉक में वर्तमान में कुल 130 पलंग हैं। इसमें से एक ब्लॉक में डायलिसिस यूनिट संचालित की जा रही है। जबकि बी ब्लॉक को पूर्व से ही कोविड-19 के लिए रिक्त करते हुए ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन लगवाई जा चुकी है। लेकिन अब मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के सी व डी ब्लॉक में भी ऑक्सीजन पाइन लाइन लगवाई जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। इन तीन ब्लॉक को मिलाकर जिला अस्पताल में कोविड-19 के लिए करीब 78 पलंग हो जाएंगे। उधर सामान्य मरीजों की बात करें तो सामान्य मरीजों को ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती किया जाएगा। ट्रॉमा में करीब 40 से 45 पलंग ही हैं जहां सामान्य मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

सामान्य मरीजों को होना पड़ेगा परेशान

जिला अस्पताल के सभी ब्लॉक में कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने के लिए भले ही रिक्त कर दिया गया है। लेकिन अब सामान्य मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि ट्रॉमा सेन्टर के 40 से 45 पलंगों में से आधे पलंग आर्थोपैडिक विभाग के लिए हैं। जबकि अन्य बचे हुए पलंगों पर मेडिसिन, पीडियाट्रिक, सर्जरी, ईएनटी के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। पलंग की संख्या कम होने के कारण मरीजों को जयारोग्य के भरोसे ही रहना पड़ेगा।

Tags

Next Story