ग्वालियर : दाल बाजार में पसरा सन्नाटा, पुलिस रही सख्त

X
By - स्वदेश डेस्क |25 April 2020 12:19 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। प्रशासन आदेश के बाद शुक्रवार को दाल बाजार में थोक व खेरिज की दुकानें बंद होने के कारण सन्नाटा पसर गया। वहीं जिन लोगों के पास बाजार बंद होने की खबर नहीं थी, उनको पुलिस प्रशासन ने वापस लोटा दिया। वहीं पुलिस डर के कारण व्यापारियों ने अपनी दुकान के शटरों तक को हाथ नहीं लगाया। दाल बाजार बंद होने के कारण हम्मालों और पल्लेदारों को भी काम नहीं मिला। इस दौरान बाजार में लगी पुलिस भी सतर्क दिखाई दी।
दूध और ब्रेड की दुकानें खुली:-
प्रशासन के आदेशानुसार सुबह 6 से 9 बजे तक दूध और ब्रेड की दुकानें खुली रहीं। इन दुकानों पर आकर लोगों ने अपनी आवश्यकता के अनुसार सामान खरीदा। वहीं सब्जी वालों ने गली और मोहल्ले में खड़े होकर सब्जियोंं को बेचा।
Next Story
