आनंद नगर में गिरी आकाशीय बिजली, छत में हुआ छेद

X
By - स्वदेश डेस्क |9 July 2020 7:25 PM IST
Reading Time: - बादलों की गडगडाहट से चिंता में क्षेत्रवासी
- राठौर परिवार बाल - बाल बचा
ग्वालियर/वेब डेस्क। मानसून की शुरुआत के साथ ही शहर में बारिश की शुरुआत हो गई है। जिससे बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज आनंद नगर बहोड़ापुर क्षेत्र में अचानक से बिजली गिर गई। जिससे आनंद नगर के ए ब्लॉक 151 में रहने वाले रामबाबू राठौर के घर पर बिजली गिर गई। बादलों की गडगडाहट की घटना के बाद से क्षेत्रवासी चिंतित होने लगे
अचानक से बिजली गिरने के कारण रामबाबू राठौर का परिवार दहशत में आ गया। मकान की छत पर बिजली गिरने से पानी की टंकी के साथ ही घर के अंदर रखें फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन एलईडी आदि जल गए।इसी के साथ छत में भी बड़ा सा छेद हो गया। गनीमत ये रही की किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
Next Story
