प्रतिभाओं के सामर्थ्य व समृद्धि की राह खोलेगा युवा संवाद

शताब्दी वर्ष पर मिलेगा सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का मार्गदर्शन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर राजधानी भोपाल में विभाग द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं से सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत संवाद करेंगे और उनकी प्रतिभाओं के सामर्थ्य व समृद्धि की राह को सहज बनाने का मार्गदर्शन देंगे।
यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में आयोजित होगा, जिसमें ख्याति अर्जित करने वाले युवा सहभागी होंगे।
जानकारी के अनुसार, दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में युवाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दीपक विस्पुते का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके पश्चात सुबह 11 बजे से आयोजित दूसरे सत्र में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत युवाओं से संवाद करेंगे। इस दौरान वे संघ की 100 वर्षों की यात्रा के साथ-साथ देश के वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का देशभर में प्रवास चल रहा है। इसी क्रम में वे भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में 3 जनवरी तक सहभागी रहेंगे।
‘समर्थ युवा’ थीम से सजा आयोजन स्थल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की यात्रा को देखते हुए आयोजन स्थल कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। पूरे परिसर को ‘समर्थ युवा’ थीम पर सजाया गया है। स्थान-स्थान पर लगाए गए होर्डिंग्स में ऑपरेशन सिंदूर, मंगलयान तथा वैश्विक मंच पर भारत की उपलब्धियों को प्रमुख रूप से दर्शाया गया है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह रहेंगे कल के कार्यक्रम
सामाजिक सद्भाव बैठक (सर्व समाज सहभागिता)
दूसरे दिन, 3 जनवरी को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि भोपाल पहुँचेंगे। बैठक का उद्देश्य सामाजिक एकता, समरसता और पारस्परिक सहयोग को सुदृढ़ करना है। सरसंघचालक इस मंच से समाज को जोड़ने वाले विचारों और साझा दायित्वों पर मार्गदर्शन देंगे।
शक्ति संवाद : मातृशक्ति से सीधा संवाद
इसी दिन 3 जनवरी को शाम 5 बजे भोपाल की प्रमुख मातृशक्ति के साथ शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संवाद में समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर विमर्श होगा। यह कार्यक्रम महिला सहभागिता और सामाजिक नेतृत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
