महिला योग शक्ति दिवस पर आकृति ग्रीन में सजी योग साधना

महिला योग शक्ति दिवस पर आकृति ग्रीन में सजी योग साधना
X
भोपाल के आकृति ग्रीन में महिला योग शक्ति दिवस पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित, बड़ी संख्या में महिला साधकों की सहभागिता।

भोपाल। महिला योग शक्ति दिवस के अवसर पर आकृति ग्रीन, भोपाल में योग और आत्मशक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला । रविवार सुबह आयोजित इस विशेष योग कार्यक्रम में शहर के विभिन्न योग केंद्रों से आए साधकों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। आकृति ग्रीन रहवासी समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह और भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया ।

महिलाओं के जीवन में योग की भूमिका पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रमुख नैना शर्मा ने महिलाओं के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन में योग की भूमिका पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती भी प्रदान करता है।




योग नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में बिन्नी प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रस्तुत योग नृत्य ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। योग मुद्राओं और लयबद्ध संगीत के संयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित साधकों ने इस प्रस्तुति की खूब सराहना की कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को पुष्प भेंट कर तथा स्वल्पाहार के साथ किया गया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि महिलाओं की आंतरिक शक्ति को जागृत करने का माध्यम भी है।

Tags

Next Story