Bhopal News: नायब तहसीलदार पर महिला ने फेंकी स्याही, ऑफिस में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

नायब तहसीलदार पर महिला ने फेंकी स्याही, ऑफिस में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
X

मध्यप्रदेश। भोपाल के बैरागढ़ में नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार पर एक महिला ने स्याही फेंक दी। यह घटना तहसील कार्यालय में हुई, जिससे हड़कंप मच गया। महिला जमीन के विवाद से जुड़ा मामला लेकर आई थी। घटना के बाद कोहेफिजा पुलिस ने महिला को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि,फाइल को भी नुकसान हुआ है।

जमीन विवाद को लेकर थी महिला की शिकायत

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार को शाम 4-5 बजे के बीच हुई। उस समय नायब तहसीलदार रतिराम अहिरवार ऑफिस में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला दफ्तर पहुंची और अचानक उन पर स्याही फेंक दी। नायब तहसीलदार ने बताया कि महिला का नाम उपासना जौहरी है और वह निशातपुरा क्षेत्र में मकान के कब्जे से जुड़ा विवाद लेकर आई थी। मामला हाईकोर्ट में है और वहाँ से कार्रवाई पर रोक (स्टे) लगी हुई है।




महिला द्वारा फेंकी गई स्याही न केवल नायब तहसीलदार के मुंह पर लगी दिखाइए दिखी बल्कि पूरा कार्यालय स्याही से नीला हो गया था।

Tags

Next Story