फ़्रांस के राष्ट्रपति का विरोध करने वालों को सीएम की चेतावनी, बख्शा नहीं जायेगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फ़्रांस के विरोध में राजधानी भोपाल में किये गए प्रदर्शन को लेकर कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह प्रदेश शांति का टापू है और शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगाशांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा ट्वीट कर कहा कि इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई हो। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन से संबंधित मीडिया में आयी खबर का एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
बता दें कि कल गुरुवार को भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा किया गया। प्रदर्शन में लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति से माफी मांगने की अपील की। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकरियों पर कार्रवाई करते हुए विधायक आरिफ मसूद समेत 400 अज्ञात लोगों पर कोरोना निर्देशों के उल्लंघन का माल
मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो। https://t.co/fPYs6zDfl7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2020
