Bhopal: बाबरी की ईंट रखने वालों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी, TMC विधायक के निलंबन पर बोले BJP एमएलए रामेश्वर शर्मा

बाबरी की ईंट रखने वालों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी, TMC विधायक के निलंबन पर बोले BJP एमएलए रामेश्वर शर्मा
X
बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण करने की बात कहने वाले टीएमसी विधायक को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद बीजेपी विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम से बड़ी मांग कर दी है।

भोपालः पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण का बयान दिया था। उनके बयान के बाद देश भर में उठे विरोध के चलते TMC ने पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। हालांकि उनके बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले में पहले भी अपनी बात खुलकर रखी थी। गुरुवार के हुमायूं कबीर के निलम्बित होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया एक बार फिर सामने आई है।

बाबरी की ईंट रखने वालों की ईंट से ईंट

विधायक शर्मा ने कहा कि बाबर, गौरी, गजनी ये सब लुटेरे थे। इनके नाम से देश में जो ईंट रखने की सोचेगा उसकी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। विधानसभा से बाहर निकलने के बाद मीडिया में चर्चा करते हुए बयान दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

दबाव में किया निलंबित

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हुमायूं के बयान के खिलाफ पूरे देश का हिंदू एकजुटता के साथ विरोध में खड़ा हुआ जिससे ममता बेनर्जी डरी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध के दबाव के चलते विधायक को निलंबित करना पड़ा।

विधायक शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता के राज में बंगाल में बांग्लादेशी और कट्टरपंथी मुसलमानों को संरक्षण दे रही है। इससे हिंदुओं पर अन्याय अत्याचार बढ़ रहे हैं। प्रेस वर्ता के दौरान शर्मा ने मांग की है कि बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अन्याय और अत्याचार को बंद किया जाए। साथ ही ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story