Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > टोटकों से रूठे इंद्र का मनाने वास्ते मन्नतें

टोटकों से रूठे इंद्र का मनाने वास्ते मन्नतें

टोटकों से रूठे इंद्र का मनाने वास्ते मन्नतें
X

भोपाल। मौसम विभाग की उम्मीदें खिलाती हर भविष्यवाणी पर इंद्र पानी फेर कर किसानों का नूर उतारने से बाज नही आ रहा है। बारिस के अभाव और तंदूर हॉ चले मौसम के ताप से ख़रीब फ़ेसले सूखकर मुरझाने लगी है। फसलों को बचाने के लिए अनेक किसान जल स्त्रोतों से सिंचाई का यत्न भी कर रहे है।

मगर 85% जल स्त्रोत प्रचंड गर्मी में टे बोल चुके है। बारिस हो जाती तो इनका जल स्तर ऊंचा हो जाता।किसान रूठे इंद्र को प्रसन्न करने के लिए गांव के बाहर भोजन बना रहे है। कही गधे, मेंढक मेंढकी की बारात निकाल रहे है। मंदिरों में कीर्तन जारी है।मौसम विभाग से किसानों का विश्वास प्रचंड गर्मी उठाती जा रही है।

Updated : 12 Oct 2021 10:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top