Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग, चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल रवाना

मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग, चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल रवाना

प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में मतदान होगा।

मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग, चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल रवाना
X

भोपाल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार, 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट के नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। इन सभी संबंधित क्षेत्रों में जिला मुख्यालयों पर आज (गुरुवार को) मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण होगा। इसके बाद मतदान सामग्री लेकर मतदान दल निर्धारित केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों को आज ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों सहित मतदान कराने के लिए सभी जरूरी सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।


Updated : 19 April 2024 8:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top