भोपाल में बचे 2.07 लाख मतदाताओं के घर-घर जाकर अधिकारी कर रहे सत्यापन, इन बातों का रखे ध्यान

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सातों विधानसभा में करीबन 2.07 लाख मतदाताओं के एसआईआर का सत्यापन सोमवार से शुरू हुआ। मंगलवार को भी ये सत्यापन होगा। खास बात ये है कि इस सत्यापन कार्य के लिए करीबन 500 से अधिक अधिकारी लगाए गए हैं। इनमें स्वयं कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह और उपनिर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता शामिल है, जो मतदान केंद्रों में बीएलओ के साथ मतदाताओं के घर-घर जा रहे हैं।
सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह राजधानी के सुभाषनगर क्षेत्र में बूथ पर गए, जहां लिस्ट में शामिल 92 वोटर्स की जांच उन्होंने की। कलेक्टर सुभाषनगर के एक मकान में रहने वाली युवती से पूछा कि क्या यहां रामबाई रहती हैं? इस पर युवती ने कहा कि वे और उनके पति उमाशंकर अशोका गार्डन में शिफ्ट हो गए हैं। इसके बाद कलेक्टर ने संबंधित वोटर का मोबाइल नंबर और पते की जानकारी ली, ताकि दूसरी जगह पर जांच किया जा सके।
ये अधिकारी भी जांच में लगे
गणना पत्रकों की जांच के लिए एडीएम सुमित पांडे, अंकुर मेश्राम, पीसी शाय, प्रकाश नायक सहित नगर निगम के अपर आयुत, डिप्टी कलेटर, संयुक्त कलेक्टर तथा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
554 मतदान केंद्र की जांच करेंगे 500 अधिकारी
सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता भी नरेला के शासकीय मावि सिक्योरिटी लाइन अन्ना नगर में बीएलओ अलका जैन के साथ एसआईआर सूची की जांच एवं भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी भोपाल जिले के 554 मतदान केंद्र की जांच 500 अधिकारी करेंगे। ये वे मतदाता हैं, जिनके गणना पत्रक असंकलित श्रेणी में रखे गए हैं। इनकी सघन जांच ये अधिकारी-कर्मचारी घर-घर जाकर जाएंगे। बता दें कि उक्त सभी इन केंद्रों पर बीएलओ ने कुल दो लाख सात हजार 378 एएसडीआर मतदाता चिह्नित किए गए हैं।
क्या बोले जिला कलेक्टर
जिले में बचे मतदाताओं को लेकर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि एसआइआर के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 लाख 25 हजार 908 गणना पत्रकों को जमा करने का कार्य पूरा हो चुका है। इनमें चार लाख 45 हजार 682 अनकलेटेबल गणना पत्रक वाले मतदाता हैं। शेष दिनों में सभी 2029 मतदान केंद्रों पर इन पत्रकों का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि वर्तमान में मौजूद मतदाता का नाम सूची से कम न हो।
उन्होंने बताया कि अभी छह विधानसभा क्षेत्रों में दो लाख से अधिक पत्रकों का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। अप्राप्त पत्रकों को एएसडीआर श्रेणी में रखा गया है। इसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और सूची में दो स्थानों पर नाम वाले मतदाता शामिल हैं।
दूसरे दिन यहां होगी जांच
मंगलवार को मध्य विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 150 पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह 92 अनकलेटेबल गणना पत्रकों की जांच करेंगे। वे स्वयं घर-घर जाकर यह सत्यापन करेंगे कि मतदाता मौके पर मौजूद हैं या नहीं।
- नरेला के मतदान केंद्र 36 के रतन कॉलोनी के बूथ पर 104 अनकलेटेबल पत्रकों की जांच नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन करेंगी।
- गोविंदपुरा के मतदान केंद्र चार के 108 अप्राप्त पत्रकों की जांच मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी घर-घर जाकर सर्वे करेंगी।
Tags
- Special Intensive Revision
- bhopal news
- Verification Of Dead
- Missing And Shifted Voters
- Bhopal SIR verification
- Intensive scrutiny of the voter list
- Bhopal collector kaushlendra vikram singh
- missing and shifted voters
- sir bhopal
- Bhopal News in Hindi
- भोपाल में छूटे मतदाता वेरिफिकेशन
- भोपाल में एसआईआर सर्वे
- भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह
