Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > राजधानी में रोजगार मांगने एकत्र हुए युवक-युवतियां, पुलिस ने खदेड़ा

राजधानी में रोजगार मांगने एकत्र हुए युवक-युवतियां, पुलिस ने खदेड़ा

राजधानी में रोजगार मांगने एकत्र हुए युवक-युवतियां, पुलिस ने खदेड़ा
X

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह बेरोजगार युवक- युवतियों ने जमपुलिस ने कर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के रोशनपुरा चौराहे पर हजारों युवक - युवतियों ने इकट्ठे होकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर रास्ता साफ किया। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा पहुंच गए और उन्होंने बेरोजगारों के प्रदर्शन का समर्थन किया।

बेरोजगार संघ के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बेरोजगार युवक-युवतियां आज सुबह राजधानी पहुंचे और रोशनपुरा चौराहे पर आंदोलन किया।प्रशासन से अनुमति लिए बिना शुरू किये इस आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मिले और उनका समर्थन किया। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए रोशनपुरा चौराहे से जैसे आगे बढे। पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा दिया। इस दौरान पुलिस ने 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि पुलिस ने उन पर जानबूझकर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अनुमति नहीं दी गई।








Updated : 13 April 2024 1:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top