Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना को दी मात, कहा - अब और अधिक ऊर्जा से काम करूँगा

मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना को दी मात, कहा - अब और अधिक ऊर्जा से काम करूँगा

मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना को दी मात, कहा - अब और अधिक ऊर्जा से काम करूँगा
X

भोपाल। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना महामारी को परास्त कर दिया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि वह अब और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

जानकारी के अनुसार कल गुरुवार रात जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वे कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में अस्पताल से ही शामिल हुए। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सिलावट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां करीब 17 दिन तक चले उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टरों का आभार मानते हुए कहा कि अब अधिक ऊर्जा के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए सांवेर की जनता की सेवा करूंगा।

Updated : 23 Aug 2020 1:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top