मप्र में 12 IPS के हुए ट्रांसफर, इंदौर-भोपाल के पुलिस कमिश्नर बदले

भोपाल। मप्र शासन ने आज 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। गृह विभाग ने आज गुरूवार 16 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी किया। जिसमें सबसे अहम इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर है।
वर्तमान में प्रदेश के दो प्रमुख जिलों इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू है। अब इन दोनों जिलों के पुलिस कमिश्नरों को बदल दिया गया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को भोपाल पुलिस कमिश्नर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाय गया है।
अन्य फेरबदल -
इसके अलावा प्रमोद वर्मा को सागर ज़ोन का आईजी बनाया गया है। सागर के आईजी अनुराग कुमार को आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीजी अखेतो सेमो को जेल विभाग का एडीजी, अनिल कुमार को एसआईएसएफ मुख्यालय में एडीजी बनाया गया है। भोपाल ग्रामीण ज़ोन के आईजी इरशाद वली को होशंगाबाद जोन का आईजी बनाया गया है। रतलाम आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को चंबल ज़ोन का आईजी बनाया गया है।
