Neemuch Train Accident: नीमच में बड़ा रेला हादसा, एक ही पटरी पर आए दो इंजन आपस में भिडे़, 4 लोग घायल

Neemuch Train Accident: नीमच में बड़ा रेला हादसा, एक ही पटरी पर आए दो इंजन आपस में भिडे़, 4 लोग घायल
X
नीमच जिले में सोमवार की दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रेलवे फाटक हिंगोरिया पर हुआ। रेलवे फाटक हिंगोरिया क्रमांक दो पर पहले से एक इंजन खड़ा हुआ था, उसी दौरान आगे से एक और इंजन आकर टकराया।

नीमचः मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार के दिन बड़ा रेलवे हादसा हो गया। हिंगोरिया रेलवे फायर पर मरम्मत कार्य के दौरान दो इंजन मशीनें एक दूसरे से टकरा गई। हादसे में चार कर्मचारी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा के बाद इंजन की मदद से दोनों डैमेज मशीनों को हटाया गया।

खड़ी मशीन पर दूसरी मशीन ने मारी टक्कर

ट्रेन हादसे की घटना सोमवार के दोपहर की है। जब रेलवे फाटक के पास मेंटेनेंस/ट्रैकिंग मशीन पहले से ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान मंदसौर की दिशा से आ रहा एक टावर व्हीकल कंट्रोल खोकर खड़ी मशीन से टकरा गया। घटना के बाद से रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार पहुंचे।

हादसे में 4 कर्मचारी घायल हुए

टक्कर लगने के चलते दोनों मशीनों में सवार कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रेलवे टीम नियमित मेंटेनेंस का कार्य कर रही थी। वहीं ,रेलवे विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।

रेलवे दोहरीकरण का चल रहा काम

जानकारी के लिए बता दें कि नीमच के नजदीक हिंगोरिया फाटक क्रमांक 2 रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी काम के चलते ट्रैकिंग मशीन ट्रैक पर खड़ी थी। इसी मशीन को टावर व्हीकल टकरा गई। यह हादसा कॉऑर्डिनेशन की कमी के कारण होना बताया जा रहा है। बड़ा सवाल उठ रहा है कि जब ट्रैक पर पहले से एक इंजन खड़ा था तो दूसरे के हरी झंडी स्टेशन से क्यों दी गई।

रेल हादसे में घायल स्टाफ रामनरेश मीणा ने आंखोंदेखा हाल बताया। उसने कहा कि हमारी गाड़ी पीछे से काम कर आ रही थी। आगे पैकिंग मशीन काम कर रही थी। हमारी गाड़ी का ब्रेक काम नहीं कर सका। इसकी वजह से टक्कर हुई। हम इलेक्ट्रिक वाहन पर थे। पीछे हम बैठे हुए थे।

Next Story