ट्रेन से उतरकर पटरी पार करना पड़ा भारी, मालगाड़ी की चपेट में आए 6 लोग, मौके पर 2 की मौत

ट्रेन से उतरकर पटरी पार करना पड़ा भारी, मालगाड़ी की चपेट में आए 6 लोग, मौके पर 2 की मौत
X
जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। एक महिला और युवक की मालगाड़ी से कटने से मौत हो गई। वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के मदन महल रेलवे स्टेशन में देर रात दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। ट्रेन से उतरने के बाद पटरी पार कर रहे छह लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इनमें से एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा शनिवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच मदनमहल स्टेशन पर हुआ।

मृतकों की पहचान पुष्पा सोनी पति कुलदीप सोनी और 4 वर्षीय राजबीर पिता वीरेंद्र पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग नरसिंहपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरने के बाद वे पटरी की तरफ विपरीत दिशा में जा रहे थे।

मालगाड़ी की चपेट में आए लोग

वे लोग दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ जा रही थी कि तभी बीच वाले ट्रैक में जबलपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इसके चलते सन्नो बाई चपेट में आने से बच गई। लेकिन अन्य लोग नहीं बच पाए। बता दें कि सन्नो बाई और सागर बाई पूर्व में रेलवे विभाग में ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी। शिवानी और उसके दोनों बच्चों गंभीर हालत में भर्ती हैं।

घायलों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी

घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी रितेश कुमार शिव, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। सभी लोग नरसिंहपुर जिले के मुड़िया गांव के बताए जा रहे हैं।

Tags

Next Story