Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > एमपीबोर्ड की 12 वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

एमपीबोर्ड की 12 वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

एमपीबोर्ड की 12 वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी
X

भोपाल। लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई एमपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल आज घोषित हो गया। ये परीक्षा 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में कुछ समय पहले घोषणा की थी की 12 विन की परीक्षाएं लॉकडाउन के बाद जून माह में होंगी। जबकि 10 वीं की शेष परीक्षाओं को स्थगित कर विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है। इसी क्रम में आज मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12 वीं की शेष परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है।

शिक्षा मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल में कोरोना आपदा के चलते निर्देश दिए गए है परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को अपने नाक मुंह पर नकाब/कपड़े से ढँक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं हो। परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने के दौरान जारी किए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। परीक्षार्थी एवं अन्य सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भली-भांति नोट करें। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी।






Updated : 20 May 2020 1:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top