40 के पार पहुंचा 22 जिलों का पारा: 28 जिलों में लू का अलर्ट जारी

28 जिलों में लू का अलर्ट जारी
X

भोपाल। प्रदेश में दिन ही नहीं रातें भी गर्म होने लगी हैं। मंगलवार को शुष्क मौसम के बीच नर्मदापुरम सबसे ज्यादा गर्म रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के मुताबिक यहां दिन का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा। इसके बाद 42 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।

राजधानी भोपाल का पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को रतलाम, मंडला, सागर, गुना और नर्मदापुरम सहित करीब 22 जिले लू से जूझते हुए नजर आए। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित 28 जिलों के लिये लू का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटों में कहां कैसा रहेगा मौसम

धार, सागर जिलों में दिन में लू और गर्म रात होने का अनुमान है। रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के विभिन्न स्थानों पर लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। इससे विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, आगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह और पांढुर्ना जिले भी प्रभावित रहेंगे।

Tags

Next Story