Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में 18 आईएएस और 59 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर, 29 DSP प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट

मप्र में 18 आईएएस और 59 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर, 29 DSP प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट

मप्र में 2 आईपीएस प्रमोट

मप्र में 18 आईएएस और 59 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर, 29 DSP प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट
X

भोपाल। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने नए सिरे से प्रशासनिक जमावट करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सोमवार को 18 आईएएस के ट्रांसफर कर दिए। जिसमें पांच जिलों के कलेक्टर भी शामिल है। इसके अलावा 29 डीएसपी प्रमोट कर एडिशनल एसपी बनाए गए। इसके अलावा 19 टीआई को मानसेवी डीएसपी नियुक्त किया गया है।

रात करीब पौने 12 बजे जारी हुए आदेश के मुताबिक, भोपाल संभाग के आयुक्त माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त और नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है, जबकि इंदौर संभाग के आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल संभागायुक्त बनाया गया है, साथ ही उन्हें नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा उज्जैन संभाग के आयुक्त संदीप यादव को मंत्रालय भोपाल में राजस्व विभाग में प्रमुख राजस्व आयुक्त पदस्थ किया है, जबकि राजस्व विभाग के प्रमुख राजस्व आयुक्त संजय गोयल को उज्जैन संभागायुक्त बनाया गया है।

वहीं, दूसरे आदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत भनोट को श्रम आयुक्त इंदौर, मप्र स्टेट को आपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक तरुण राठी को गुना कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है, जबकि भोपाल नगर निगम कमिश्नर बीएस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, मप्र स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के परियोजना संचालक हरजिंदर सिंह पन्ना कलेक्टर बनाया गया है।

इसी प्रकार राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप सचिव मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है। उमरिया कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस को मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इसके अलावा गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए को भोपाल नगर निगम के कमिश्नर पदस्थ किया गया है और उन्हें एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया कलेक्टर और भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये डीएसपी बने एडिशनल एसपी -






एडिशनल एसपी बदले -
















Updated : 31 July 2023 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top