पत्नी को पढ़ा लिखाकर SI बनाया, अब पति पहनावे पर शर्म बताकर मांगा तलाक

पत्नी को पढ़ा लिखाकर SI बनाया, अब पति पहनावे पर शर्म बताकर मांगा तलाक
X
भोपाल में पत्नी ने SI बनने के बाद पति के पहनावे और पेशे से शर्म बताकर फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी।

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने पति-पत्नी के रिश्तों, त्याग और सामाजिक सोच पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पत्नी जिसे पति कुछ काबिल बनाया उसी ने अपने ही पति के खिलाफ यहां फैमिली कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। अर्जी भी तलाक की लगाई है। मामले में हैरानी की बात यह है कि जिस पति ने अपनी मेहनत और सीमित कमाई से पत्नी को पढ़ाया-लिखाया। फिर काबिल बनाकर समाज में एक पद दिलाया। वही पत्नी उसे अपने शर्म की वजह मान रही है।

दरअसल, पीड़ित पति पेशे से पंडित है और पूजा-पाठ करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने बताया कि शादी के बाद पत्नी का सपना था कि वह पुलिस विभाग में नौकरी करे। इस सपने को पूरा करने के लिए उसने अपनी जरूरतों में कटौती की, पैसे जोड़े और पत्नी की पढ़ाई से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक हर संभव मदद की। आखिरकार पत्नी सब-इंस्पेक्टर बनने में सफल हो गई। इसके बाद जो हुआ उसकी पति ने कल्पना भी नहीं की थी।

अफसर बनते ही पति के पेशे से आने लगी शर्म

पत्नी की सरकारी नौकरी मिलने के बाद रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई। पति का आरोप है कि अब पत्नी को उसके पहनावे, कम पढ़ाई और पंडिताई के पेशे से शर्म महसूस होने लगी। पत्नी ने उस पर अपनी चोटी कटवाने और हुलिया बदलने का दबाव भी बनाया। पति का कहना है कि उसने अपनी आस्था और पहचान से समझौता करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति से तलाक लेने के लिए केस फाइल कर दिया।

पत्नी का कहना है कि उसे पति के पहनावे और काम की वजह से सामाजिक असहजता महसूस होती है। इसी को आधार बनाकर उसने तलाक की याचिका दाखिल की है। फिलहाल यह पूरा मामला भोपाल की फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है, जहां दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें रख रहे हैं।

Tags

Next Story