पेपरलेस मतदान की दिशा में राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा कदम: प्रदेश में पहली बार एक साथ 16 बूथों पर चुनाव कराने की तैयारी…

भोपाल। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग नवाचार के मामले में देश के अन्य राज्यों के निर्वाचन आयोगों से तकनीकी क्षेत्र में काफी आगे निकल गया है। आयोग ने प्रदेश में पेपरलेस चुनाव कराने में सफलता हासिल कर ली है। शुरुआत में एक-दो बूथों में पेपरलेस चुनाव कराने के बाद अब 16 बूथों पर एक साथ पेपरलेस प्रक्रिया से चुनाव कराए जा रहे हैं। 22 जुलाई को सागर जिले में सरपंच, जनपद सदस्यों का उपचुनाव होना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दल तैयारी में जुटे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पेपरलेस चुनाव की शुरुआत भोपाल जिले के बैरसिया में पंचायत उपचुनाव से की थी। पहले चुनाव में कुछ तकनीकी खामी सामने आईं, जिनमें सुधार किया गया। इसके बाद रीवा एवं अन्य जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत के अलग-अलग पदों पर उपचुनाव पेपरलेस कराए। जो पूरी पारदर्शिता के साथ सफल रहे।
अब आयोग 22 जुलाई को सागर में 4 सरपंच, जनपद पंचायत बीना के सदस्य के लिए 16 बूथों पर एक साथ उपचुनाव करा रहा है। पेपरलेस चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से तीन चरणों में उप सचिव एवं अन्य वरिष्ट अधिकारियों का दल जाएगा। आयोग ने विस्तृत कार्य योजना एवं कार्यक्रम बनाया है। साथ ही पेपरलेस निर्वाचन के लिए 12.50 लाख का बजट भी दिया है।
मतदान दल सीधे केंद्रों पर पहुंचेगा
पेपरलेस प्रक्रिया से चुनाव ज्यादा पारदर्शी हो गया है। पीठासीन अधिकारियों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्हें अब मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वे सीधे मतदान केद्रों पर एक दिन पहले पहुंचेंगे। मतदान केद्रों पर निर्वाचन सामग्री पहुंचाने विशेष मतदान पर्यवेक्षक दल द्वारा पहुंचाई जाएगी।
सागर पहुंचा आयोग का दल
पेपरलेस चुनाव की तैयारियों का जायला लेने आयोग ने तीन दल गठित किए हैं। जिनमें से एक दल 7 जुलाई को सागर पहुंच गया है। यह दल मतदान केंद्रों के निरीक्षण से लेकर,पेपरलेस चुनाव के लिए लैपटॉप, पेन ड्राइव,थंब प्रिपरेशन मशीन, सिग्नेचर पेड इनवर्टर, प्रिंटर डिवाइस की व्यवस्था करवाएगा। मतदान कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण देंगे। दूसरा दल 14 जुलाई को जाएगा और पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान दल को प्रशिक्षण देंगे। मॉक ड्रिल करवाना, मतदान कर्मियों का लैपटॉप पेन ड्राइव आदि का हैंड्स ऑन करना शामिल है। तीसरा दल आयोग के उप सचिव मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जाएगा जो मतदान की प्रक्रिया पूरी होने तक रहेगा।
इनका कहना है
पेपरलेस मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग का नवाचार है। पहली बार 16 मतदान केंद्रों पर एक साथ पेपरलेस चुनाव हो रहा है। भविष्य में सभी चुनाव पेपरलेस कराने की दिशा में बड़ा कदम है।
- अभिषेक सिंह, सचिव, मप्र राज्य निर्वाचन आयोग
