Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > नए संसद भवन के उद्घाटन पर तकरार जारी, मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने की विपक्ष के रवैये की निंदा

नए संसद भवन के उद्घाटन पर तकरार जारी, मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने की विपक्ष के रवैये की निंदा

नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विपक्ष द्वारा बहिष्कार बेहद शर्मनाक है

shivaj singh chouhan
X

shivaj singh chouhan

भोपाल/वेबडेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में नया संसद भवन बनकर तैयार है और इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन अधिकांश विपक्षी दल इसके उद्घाटन समारोह के बहिष्कार पर अड़े हुए हैं। विपक्ष के इस रवैये की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निंदा की है। उन्होंने विपक्ष के इस रवैये को शर्मनाक बताया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा है कि नई संसद देश का गौरव है और इसका उद्घाटन लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है। लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विपक्ष द्वारा बहिष्कार बेहद शर्मनाक है। उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र का सम्मान हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए विपक्षी दल इसका बहिष्कार कर रहे हैं, विपक्ष का यह रवैया घोर निंदनीय है।

Updated : 26 May 2023 8:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top