शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, डॉ मोहन यादव ने सरकार बनाने का किया दावा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिया इस्तीफा
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान हो गया है। इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। वे विधायक दल की बैठक के बाद सीधे राज्यपाल के पास पहुंचे और सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है।शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा देने के साथ ही कहा मैं कार्यकर्ता हूं कार्यकर्ता रहूंगा, पार्टी के लिए हमेशा काम करूंगा।
इसके बाद डॉ मोहन यादव राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान उनके साथ शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और वीडी शर्मा मौजूद रहे। साथ ही तीनों पर्यवेक्षक मनोहर लाल कट्टर, डॉ के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा भी साथ रहे।
मोहन यादव ने जताया आभार -
मध्यप्रदेश में नए सीएम नियुक्त हुए डॉ मोहन यादव ने अपना नाम फायनल होते ही खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा पीएम के मार्गदर्शन में विकास का कारवां आगे बढ़ाएंगे।
नाम का ऐलान पर नहीं हुआ विशवास -
बैठक में मनोहर लाल खट्टर ने शिवराज सिंह चौहान को मोहन यादव का नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा तो शिवराज ने नाम रखा। मोहन यादव को भरोसा नहीं हुआ तो पहले खड़े नहीं हुए। बाद में खड़े होकर हाथ जोड़े।
