Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, 17 के बाद हो सकता है

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, 17 के बाद हो सकता है

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, 17 के बाद हो सकता है
X

भोपालl प्रदेश में कोरोना आपदा के बीच एक बार फिर शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है l राजनितिक जानकारों के अनुसार लॉक डाउन के तीसरे चरण की समाप्ति के साथ ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है l सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक निजी चैनल को डियर इंटरव्यू में कहा की इस संबंध में लगातार पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं l

दरअसल, कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने 21 अप्रैल को सरकार बनने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल का गठन किया था l ब तीसरे लॉक डाउन की समय सीमा समाप्त होने वाली है और चर्चा है कि लॉकडाउन 4 की शुरूआत में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत मिले। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि 17 मई के बाद वो अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। इसके लिए वह लगातार हाईकमान के संपर्क में बने हुए है l इस मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थकों के साथ भाजपा के बड़े नेताओं को भी जगह मिल सकती है। कई बीजेपी नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा है, जिसमें गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, संजय पाठक, अरविंद भदौरिया और जगदीश देवडा जैसे कई नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार मंत्री पद के नामों पर अंतिम फैसला होने के बाद सूची दिल्ली भेजी जाएगी।


Updated : 17 May 2020 1:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top