Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में अगले सात दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल में स्कूलों की छुट्टी

मप्र में अगले सात दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल में स्कूलों की छुट्टी

मप्र में अगले सात दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल में स्कूलों की छुट्टी
X

भोपाल। मप्र के अधिकांश जिलों में आज सर्द हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड का असर पूरे दिन रहा। धूप निकलने के बाद भी दिन के तापमान में मात्र एक डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। ऐसे में ठंड में कमी नहीं आ सकी। लगातार चौथी बार तापमान नीचे गिरने से कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों तक मप्र में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मंगलवार को भोपाल-ग्वालियर-मुरैना में रिकॉर्ड ठंड रही। दिन का पारा सबसे ज्यादा 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 17.3 डिग्री पर आ गया। सात साल बाद जनवरी में इतनी ठंड पड़ी है। इससे पहले साल 2015 में सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश भर में बुधवार सुबह से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है। वहीँ रीवा- ग्वालियर - मुरैना में 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक कक्षा के बच्चो के स्कूल का अवकाश घोषित कर दिया है। 9वीं से 12वीं की परीक्षाओं का समय बदला गया है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों तक इसी तरह दिन में ठंड रहेगी। प्रदेश भर में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है और दिन का पारा भी 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।

तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, शाम से छाएंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तेज हवाएं चलने के कारण दिन के तापमान लुढ़क गया। भोपाल समेत प्रदेश के इलाकों जैसे ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव और सतना में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय हवाओं की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही। यह शाम तक 17 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं। हिमालय में बर्फबारी और उत्तरी हवाएं चलने के कारण प्रदेश भर में दिन में काफी ठंड महसूस की गई। अभी तीन दिन तक इसी तरह ठंड बन रहेगी। अब आज से कोहरा कम होने लगेगा। हालांकि सुबह और शाम के समय कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम से मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं। खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और शहडोल के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इंदौर और भोपाल में भी इसकी असर नजर आने लगेगा।

Updated : 4 Jan 2023 6:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top