Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > उपचुनाव से पहले सीनियर आईएएस वीरा राणा बनी मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उपचुनाव से पहले सीनियर आईएएस वीरा राणा बनी मुख्य निर्वाचन अधिकारी

  • आगामी 5 महीनें में होने हैं चुनाव
  • 24 सीटों में से 16 ग्वालियर चम्बल संभाग में रिक्त

उपचुनाव से पहले सीनियर आईएएस वीरा राणा बनी मुख्य निर्वाचन अधिकारी
X

भोपाल। प्रदेश में राजनीतिक फेरबदल के बाद से राज्य उपचुनाव होना निश्चित हो गया है। प्रदेश में उपचुनावों की दस्तक के साथ ही सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वह 1988 बैच की आईएएस अफसर है। प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव उनके निर्देशन में होंगे। वर्तमान में वह खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थीं।

बता दें की वीरा राणा को पिछले साल जून में प्रदेश शासन ने राजगढ़ जिले की प्रभारी सचिव नियुक्त किया था। जिसके बाद उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदस्थ किया गया था।प्रदेश में यह पद वीएल कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से खाली हो गया था।जिसे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर संभाल रहें थे।

24 सीटों पर होने हैं उपचुनाव-

प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर और आगर-मालवा जिले की सीटों पर चुनाव् होने है।



Updated : 9 May 2020 7:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top