Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक रहेंगी बंद

1 से 8वीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक रहेंगी बंद

1 से 8वीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक रहेंगी बंद
X

File Photo

भोपाल। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं आगामी 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी। इस संबंध में भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को निर्देश जारी किये हैं।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को दिये निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण में विगत दिनों से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं को 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखा जाए। उन्होंने जारी निर्देशों में स्पष्ट किया है कि कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए पूर्व में जारी निर्देश यथावत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग की पूर्व में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 15 अप्रैल 2021 तक कर दिया गया है।

Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top