स्कूलों में 30 जून तक के लिए अवकाश घोषित

X
By - स्वदेश डेस्क |6 Jun 2020 7:53 PM IST
Reading Time: भोपाल। प्रदेश के सभी स्कूलों में 30 जून तक के लिए अवकाश घोषित किये गए है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये है। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया है। ये आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के लिये है। इस दौरान पहले के मुताबिक ऑनलाइन अध्यापन गतिविधियां जारी रखी जा सकेंगी।
शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है।
Next Story
