दिल्ली स्थित मप्र के आलिशान भवन में ठहरने के ये...है नियम, जानिए कैसे करें बुकिंग

दिल्ली स्थित मप्र के आलिशान भवन में ठहरने के ये...है नियम, जानिए कैसे करें बुकिंग
X
इसमें 104 रूम, जिसमें 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआईपी सूट रूम भी हैं।

नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मप्र का नया भवन तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत बुधवार को इसका उद्घाटन किया था। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे सुरक्षित चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बना मध्यप्रदेश भवन पांच सितारा होटल से कम नहीं है।

इसमें 104 रूम, जिसमें 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआईपी सूट रूम भी हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए कक्षों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई है। भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है। साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। भवन में वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।दूसरे राज्य के लोगों को इस भवन में आने पर मध्यप्रदेश के कण-कण से रूबरू कराने का प्रयास भी किया गया है।

अब सवाल ये है की इस भवन में कौन-कौन ठहर सकता है और इसके क्या नियम है।आइए आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देते है -

कौन रुक सकता है -

  • मप्र शासन के गजेटेड अधिकारी शासकीय प्रवास के दौरान।
  • परिवार सहित अनऑफिशियल विजिट पर दिल्ली जाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर।
  • मध्यप्रदेश से दिल्ली जाने वाले गंभीर मरीजों और उनके परिजन।
  • सिविल सर्विस के एग्जाम देने जाने वाले परीक्षार्थी।
  • दिल्ली ट्रिप पर जाने वाले मप्र शासन के कर्मचारी।

ये है नियम -

  • कर्मचारी-अधिकारी-जनप्रतिनिधियों के भवन छोड़ने के बाद परिजनों को अगले 24 घंटे तक ही ठहरने की सुविधा मिलेगी।
  • सरकारी कर्मचारियों को एक बार की ट्रिप में अधिकतम 7 दिनों तक रुकने की सुविधा मिलेगी।
  • दिल्ली में जांच और इलाज के लिए पहुंचे मप्र के नागरिकों को एक साल में 15 दिनों तक आधी दरों पर रुकने की सुविधा मिलेगी।
  • वीवीआईपी के लिए आवासीय आयुक्त मप्र भवन के कमरों को रिजर्व कर सकते हैं।
  • देश, विदेश में आपदा के समय मप्र के नागरिकों को दिल्ली में ठहरने के लिए मप्र जाने तक रुकने की अनुमति ट्रांजिट अकॉमोडेशन की सुविधा फ्री मिलेगी।
  • दिल्ली में UPSC की मुख्य परीक्षा में पास हो चुके उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए मप्र भवन में एक साल में अधिकतम 10 दिनों तक फ्री में रुकने की सुविधा मिलेगी।

वीवीआईपी के ठहरने के नियम -

  • मप्र के विधायक और सांसद 5 दिन लगातार रुक सकेंगे।
  • मप्र के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद साल में 15 दिन फ्री रुक सकेंगे।
  • पूर्व राज्यपाल, पूर्व सीएम, दूसरे राज्यों के राज्यपाल (जो मप्र के मूल निवासी हैं) आदि को एक साल में 30 दिनों तक रुकने की सुविधा मिलेगी।
  • MP हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जज, लोकायुक्त, उप लोकायुक्त, मध्यप्रदेश माध्यस्थम अधिकरण के अध्यक्ष,के लिए रुकने की खास व्यवस्था रहेगी।
  • मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक साल में अधिकतम 30 दिन फ्री रुक सकेंगे।
  • शासकीय दौरे पर दिल्ली गए मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी-कर्मचारी 6 दिन तक फ्री रुक सकेंगे।
  • अशोक चक्र, परमवीर चक्र, महावीर चक्र से सम्मानित मप्र के निवासी सैनिकों को एक साल में 15 दिन फ्री रुकने की सुविधा मिलेगी।

ऐसे होगी बुकिंग -

मप्र भवन में ऑनलाइन बुकिंग के लिए भवन की ऑफिशल वेबसाइट http://mpbhawan.gov.in पर विजिट करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट ओपन होगी। यहां बुकिंग ऑप्शन से कमरे बुक कर सकते है।

किराया -

  • ए कैटेगरी के कमरों में 4000 रुपए प्रतिदिन की दर पर दो लोगों के लिए सुबह का शाकाहारी नाश्ता भी मिलेगा।
  • बी कैटेगरी के कमरों में 2500 रुपए प्रतिदिन की दर पर दो लोगों के लिए सुबह का शाकाहारी नाश्ता भी मिलेगा।




Tags

Next Story