तीन नई ट्रेन मिलने से विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ा लाभ: भोपाल, इटारसी होकर जाएगी रीवा-पुणे और ग्वालियर-गुना- बेंगलुरु ट्रेन…

भोपाल। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश को चौथी लाइन की रतलाम रेल परियोजनाओं के अलावा तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों की सौगात दी है। इसमें से दो ट्रेनें रीवा-पुणे और ग्वालियर-गुना- बेंगलुरु शामिल हैं, जो कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी होकर चलेंगी।
इससे इस रूट की बड़ी संख्या में छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा, जो कि पुणे में पढ़ाई अथवा जॉब करते हैं। इन दोनों ट्रेनों का संचालन किस रेलवे के जिम्मे आएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन संचालन में पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल और जबलपुर मंडल का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।
स्थानीय अधिकारियों को इन दोनों ट्रेनों का संचालन शेड्यूल का इंतजार है। बता दें कि रेल मंत्री ने गुरुवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में एमपी को तीन ट्रेनों की सौगात दी थी, जिनमें रीवा -पुणे, ग्वालियर - बेंगलुरु शामिल है, जिसका लाभ पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल को मिलेगा।
वहीं जबलपुर से रायपुर व्हाया बालाघाट, गोदिंया होकर वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इस ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व रेलवे का रायपुर मंडल करेगा। इस ट्रेन की जारी प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार जबलपुर से सुबह 5 बजे चलकर रायपुर 11.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में 1.20 बजे रायपुर से चलकर जबलपुर रात 8.15 बजे पहुंचेगी।
लगभग 30 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो पुणे और बेंगलुरु की दोनों ट्रेन से मध्य प्रदेश के लगभग 30 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। पहली ट्रेन ग्वालियर से शिवपुरी, गुना होकर बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर होकर बेंगलुरु जाएगी।
ग्वालियर - बेंगलुरु रेल का संचालन उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे कर सकती है। चूंकि यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सभी 20 से अधिक बड़े स्टेशनों से होकर जाएगी। इसलिए इसके संचालन में इस रेलवे की भी भूमिका भी अतिमहत्वपूर्ण रहेगी। वही रीवां- पुणे ट्रेन का संचालन भी पश्चिम मध्य रेलवे और मध्य रेलवे जोन करेगी।
बहरहाल इन दोनों ट्रेनों की अत्यधिक जरूरत क्षेत्र को थी, जिसे रेल मंत्री ने पूरा किया। इसका लाभ लाखों यात्रियों जिसमें छात्र, कामकाजी वर्ग के अलावा अन्य यात्रियों को मिलेगा।
जल्द आएगा शेड्यूल
पुणे और बेंगलुरु की दोनों ट्रेन का एंडिंग और स्टार्टिंग पॉइंट अलग- अलग रेलवे में है। इसलिए संचालन कौन सी रेलवे करेगा? यह रेलवे बोर्ड से जारी शेड्यूल के बाद ही पता चलेगा? वैसे इन दोनों का शेड्यूल जल्द आ जाएगा। इन दोनों ट्रेनों से भोपाल मंडल के यात्रियों को अधिक लाभ मिलेगा। बहरहाल पश्चिम मध्य रेलवे भी इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को सुविधा देने में पूरा सहयोग करेंगी। - "सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम, पमरे भोपाल।"
