Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर राममय हुआ मध्यप्रदेश, मंत्री सहित लोगों ने मनाया जश्न

राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर राममय हुआ मध्यप्रदेश, मंत्री सहित लोगों ने मनाया जश्न

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया सुंदरकांड पाठ

राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर राममय हुआ मध्यप्रदेश, मंत्री सहित लोगों ने मनाया जश्न
X

भोपाल। अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन का जश्न पूरे मध्यप्रदेश में देखने को मिला।प्रदेश भर में जगह -जगह विशेष पूजा-अर्चना और रामदरबार सजाये गए है। प्रदेशभर में रामभक्त अपने आराध्य भगवान राम की भक्ति में डूबे नज आये। भक्तों ने कई स्थानों पर रंग गुलाल उड़ाया।

उज्जैन में महाकाल मंदिर में बुधवार सुबह राम घाट पर पंडित व तीर्थ पुरोहितों द्वारा शिप्रा नदी का दूध से अभिषेक किया गया। यहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तस्वीर लगाई गई व मंत्रोच्चारण किया गया ताकि राम मंदिर का भूमि पूजन व निर्माण निर्विघ्न संपन्न हो।



ग्वालियर में श्रीराम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य में युवा मराठी मंच संस्था द्वारा श्रीराम मन्दिर,वाईकर महाराज मठ,लक्ष्मीगंज में श्रीराम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा का पाठ , आरती एवम मंत्र पुष्पांजलि की गई।


इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चार इमली स्थितशिव मंदिर आश्रम में पूजा पाठ एवं सुंदर काण्ड का पाठ किया।



इसके अलावा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी घर पर ही राम दरबार सजाया। इस दौरान भजन मंडली भी रही। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल अपनी पत्नी कंचन जायसवाल के साथ लगभग 10 हजार दीप राम मंदिर में जलाएंगे।



जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी भगवान् राम का पूजन किया और प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की।








Updated : 5 Aug 2020 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top