Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > राज्यसभा चुनावों की तारीख घोषित, इस दिन होगा सिंधिया-दिग्विजय के भाग्य का फैसला

राज्यसभा चुनावों की तारीख घोषित, इस दिन होगा सिंधिया-दिग्विजय के भाग्य का फैसला

राज्यसभा चुनावों की तारीख घोषित, इस दिन होगा सिंधिया-दिग्विजय के भाग्य का फैसला
X

भोपाल। कोरोना महामारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुए राज्यसभा चुनावों की नई तारीखें घोषित हो गई है। राजयसभा की 18 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। अब प्रदेश की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनावों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इसी महीने होगा। प्र देश की तीन रिक्त सीटों पर होने वाले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फूलसिंह बरैया और सुमेर सिंह सोलंकी के भाग्य का फैसला होना है।

यह सीटें नौ अप्रैल को दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से रिक्त है। लॉकआउन की वजह से चुनाव नहीं कराये जा सकें। अब 19 जून को इन सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसी दिन मतगणना कर नतीजे घोषित किये जायेंगे। बता दें की भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा के उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया ने नामांकन भरा है।






Updated : 3 Jun 2020 1:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top