Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ शुरू होगी फसलों की खरीदी

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ शुरू होगी फसलों की खरीदी

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ शुरू होगी फसलों की खरीदी
X

भोपाल। प्रदेश में मुख्यमंत्री की फसल खरीदी की घोषणा प्रदेश के नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक अविनाश लवानिया ने सभी कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपायों के साथ गेहूं खरीदी करने के लिए आदेश जारी किये है। प्रदेश में 15 अप्रैल से रबी की फसल खरीदी कार्य शुरू होगा।

कोरोना संक्रमण के चलते अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के लिए सिर्फ एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाएगी।जानकारी के अनुसार लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। संचालक ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है की सभी केन्द्रो पर रोजाना तीन-तीन किसानो को खरीदे के लिए एसएमएस भेजे जाए। एसएमएस भेजने की व्यवस्था पोर्टल पर की गई है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है किसानो को बुलाने के लिए एसएमएस करते समय ध्यान रखा जाए की एक केंद्र पर एक समय में अधिक किसान उपस्थित न हो।





Updated : 14 April 2020 7:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top