नई दिल्ली,
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स में इलाज जारी है। वाजपेयी को यूरिन संक्रमण और किडनी संबंधी परेशानी के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है और यहां उनका डायलिसिस चल रहा है। मंगलवार को एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री पर दवाओं का असर हो रहा है और संक्रमण खत्म होने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। वहीं, एम्स में वाजपेयी का हालचाल जानने के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने पत्रकारों को बताया, 'वह (वाजपेयी) ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है। उधर, पूर्व प्रधानमंत्री के ठीक होने कि लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है।
एम्स द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वाजपेयी को इंजेक्टबल मेडिसिन पर रखा गया है। बयान में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री के सभी अंग सही काम कर रहे हैं।
इंफेक्शन खत्म होने तक उन्हें हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा।
अटल जी की सेहत में सुधार,अभी एम्स में ही रहेंगे
अटल जी की सेहत में सुधार,अभी एम्स में ही रहेंगे
Vikas Yadav | 13 Jun 2018 9:00 AM GMT
X
X
Updated : 2018-06-13T20:05:44+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire