निजी स्कूल की बर्बरता, होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए बच्चों के कपड़े, एक लाख का जुर्माना

सीहोरः मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। बच्चों के परिजनों ने जब शिकायत की तब मामला सामने आया। उनके अनुसार होमवर्क नहीं करके लाने पर उनके कपड़े उतरवाए जाते हैं। फिर उनसे ग्राउंड में काम कराया जाता है।
परिजनों के आरोपों को सुनने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए और उन्होंने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए स्कूल बंद कराने की मांग करने लगे। वहीं, शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जांच करने की बात कहते हुए मामला शांत कराया।
कहां का और क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के जताखेड़ा गांव में एक प्राइवेट स्कूल है। यहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। यहां का एक फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि कई बच्चों के कपड़े उतरे दिख रहे हैं। इसके बाद ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस से भी शिकायत की।
विरोध के बाद एक्शन
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और परिजनों के प्रदर्शन केबाद पुलिस और प्रशासन ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने सोशल मीडिया में मामला सामने आने के बाद स्कूल पहुंचकर जांच की जा रही है। ऐसा सामने आया है कि बच्चों के होमवर्क नहीं करने पर सजा के तौर पर कपड़े उतरवाने की बात सामने आई है। हालांकि घटना 2-3 महीने पुरानी बताई जा रही है।
इस मामले में बच्चों के बयान भी लिए गए हैं। साथ ही निजी स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। जांच में स्कूल की प्रिंसिपल, गार्ड और ड्राइवर पर लापरवाही सामने आई है। इसके चलते नोटिस में इन तीनों को बाहर करने की बात कही गई है। वहीं, मान्यता अधिनियम के तहत 1 लाख के जुर्माने का नोटिस दिया गया है।
