Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > ग्वालियर सहित प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार हुआ

ग्वालियर सहित प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार हुआ

ग्वालियर सहित प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार हुआ
X

भोपाल। प्रदेश में आज बुधवार को कई जगह पेट्रोल कीमतों ने 100 से ऊपर 102 रुपए की कीमत को भी पार कर लिया। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, जबलपुर और ग्‍वालियर में जहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है, वहीं राज्‍य के दो जिले शहडोल और अनूपपुर में पेट्रोल के दाम 102 रुपये से ऊपर पहुंच गया है।

इंडियन आयल कार्पोरेशन की वेबसाइट पर दिए बुधवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार राजधानी भोपाल में पेट्रोल प्रति लीटर कीमत 100.08 रुपए और डीजल - 90.95 प्रति लीटर पर दिया जा रहा है। वहीं इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं तो डीजल 91 रुपये चार पैसे प्रति लीटर पर पर है। इसी तरह से प्रदेश के बड़े महानगरों में ग्वालियर के दाम देखें तो पेट्रोल 100.04 प्रति लीटर और डीजल - 90.91 प्रति लीटर है। ऐसे ही प्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर में भी पेट्रोल प्रति लीटर 100.12 और डीजल - 91.00 प्रति लीटर है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश के दो जिलों शहडोल और अनूपपुर में पेट्रोल के दाम 102 रुपये से ऊपर हैं। यह भाव मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गए थे। जबकि पेट्रो कीमतों ने अपना शतक मंगलवार को ही लगा दिया था। अब डीजल भी शतक से सिर्फ नौ रुपये दूर है।

महानगरों ने कीमत -

उधर, प्रदेश के बाहर यदि देश के बड़े महानगरों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचे हैं । यह पहली बार है कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 92 रुपये के पार निकला है। इसी तरह से कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई में 93 रुपये के पार निकल गया है। मुंबई में पेट्रोल 98.36 रुपये और डीजल भी 90 रुपये प्रति​ लीटर के करीब पहुंच गया है ।

Updated : 12 Oct 2021 10:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top