Pandit Dhirendra Krishna Shastri: फिर विवादों में आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑडियो हुआ वायरल कहा मार देंगे गोली जाने पूरा मामला

Chatarpur News: छतरपुर। हमेशा अपने सत्संग को लेकर भक्तों में मशहूर होने वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं, बता दें कि उनका एक कथित तौर पर ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि शुक्ला जी से कह देना कि घर में ही रहे घर से बाहर न निकले अगर घर से बाहर निकलेंगे तो हम कल ही उनको ठोक देंगे और उनकी ही पूरी राजनीति खत्म कर देंगे, हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि स्वदेश न्यूज़ नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल इस ऑडियो वायरल में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक युवक से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अभी रोहित जी आए हैं उन्होंने कानपुर वाले शुक्ला जी के बारे में बताया है उन्होंने मैसेज भेजे हैं, नितेंद्र के खिलाफ, उनसे कहना कि गुरु जी प्रेस कांफ्रेंस करवा दे पूरी राजनीति खत्म कर देंगे इनकी।
वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सबसे करीबी नितेंद्र चौबे का भी एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह किसी एक आदमी के साथ गाली गलौज करते हुए और पैसे ना देने की बात कर रहे हैं ऑडियो में पैसे को लेकर बातचीत भी हो रही है नितेंद्र चौबे शख्स कहता है कि तुम मेरे बारे में ऐसा क्यों लिख रहे हो तुम्हारी औकात क्या है मेरे बारे में ऐसा क्यों लिख रहे हो, हालांकि ऑडियो की पुष्टि स्वदेश न्यूज़ नहीं कर रहा है।
