Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > लॉकडाउन के बीच एमपीईबी ने जारी किया एग्जाम नोटिफिकेशन, जून से अक्टूबर के बीच होगी 11 परीक्षा

लॉकडाउन के बीच एमपीईबी ने जारी किया एग्जाम नोटिफिकेशन, जून से अक्टूबर के बीच होगी 11 परीक्षा

लॉकडाउन के बीच एमपीईबी ने जारी किया एग्जाम नोटिफिकेशन, जून से अक्टूबर के बीच होगी 11 परीक्षा
X

भोपाल l वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जारी किये गये लॉकडाउन की वजह से मप्र प्रोएश्न्ल एग्ज्मामिनेशन बोर्ड इस वर्ष में अब तक एक भी परीक्षा नहीं करा पाय है l केंद्र सरकार द्वारा 18 मई से शुरू हो रहें लॉकडाउनलॉकडाउन में मिलने वाली संभावित राहत को देखते हुए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपीपीईटी, पीपीटी, नर्सिंग, कृषि सहित 11 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है l जिसमें इन परीक्षाओं की तिथियाँ घोहित की गई है l

एमपीपीईबी द्वारा घोषित टाइम टेबल के अनुसार यह सभी परीक्षाएं 20 जून से शुरू होगी l पोलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्री पोलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) की परीक्षा 20 से 21 जून 2020 के बीच आयोजित की जाएगी l जबकि प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 19 सितंबर को करवाया जायेगा l इसके अलावा प्री-वेटरिनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट और डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई 2020 को, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 11 & 12 जुलाई को, जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट और प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 18 और 19 जुलाई को तथा एएनएम सेलेक्शन टेस्ट 25- 27 जुलाई को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है l वही अगस्त में एमपीपीईबी ग्रुप-5 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 8,9 अगस्त को आयोजित होंगे l ग्रुप-3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 22 से 23 अगस्त को आयोजित होगा l साल के आखरी एग्जाम के रूप में कौशल विकास रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन 17-20 अक्टूबर के बीच होगा l


Updated : 16 May 2020 6:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top