Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश में आज से "कोई नहीं रहेगा बेरोजगार अभियान " की होगी शुरुआत

प्रदेश में आज से "कोई नहीं रहेगा बेरोजगार अभियान " की होगी शुरुआत

प्रदेश में आज से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार अभियान  की होगी शुरुआत
X

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कुछ समय पहले "कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, सबको मिलेगा रोजगार" अभियान को राज्य में जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था की शुक्रवार 22 मई से प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। मंत्री की घोषणा अनुसार आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री चौहान इस अभियान को लांच करेंगे। इस बीच सीएम शिवराज मजदूरों को जॉब कार्ड भी वितरण करेंगे।

सीएम चौहान इस अभियान की शुरुआत के साथ ही मज़दूरों को जॉब कार्ड बाटेंगे। इसके बाद सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के जनपद पर जॉब कार्ड बाटेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये ग्राम प्रशासनिक समितियों के प्रधानों से चर्चा भी करेंगे। वह ग्राम प्रधानों को बतायेगे कि गांव में कोरोना को फैलने से कैसे रोका जाए। सरकार द्वारा किये गए दावे के अनुसार एक अप्रैल से लेकर अब तक 35 लाख 45 हजार 242 मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिया जा चुका है। इसमें भी 42.2 फीसदी महिलाएं हैं। अब आज शुक्रवार से इनमें नए मजदूर जोड़ने कि योजना सरकार बना रही है।



Updated : 22 May 2020 6:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top