Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > देश में 16 हजार 577 नए मरीज, मप्र के 12 जिलों में नाईट कर्फ्यू की तैयारी

देश में 16 हजार 577 नए मरीज, मप्र के 12 जिलों में नाईट कर्फ्यू की तैयारी

देश में 16 हजार 577 नए मरीज, मप्र के 12 जिलों में नाईट कर्फ्यू की तैयारी
X

नईदिल्ली/भोपाल। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से बड़ा उछाल आ गया है। पिछले दो दिनों से देश में 16 हजार से अधिक मरीज सामने आये है।वहीँ 100 से अधिक लोगों की महामारी से जान गई है। बीते 24 घंटो में देश में 16 हजार 577 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1.10 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,56,825 तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र, केरल, मप्र सहित 6 राज्यों में संक्रमण की वृद्धि हो रही है।महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई स्थानों पर नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीँ मप्र के मुख्यमंत्री ने भी कल गुरूवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद रात 8 बजे जनता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस राज्य की सीमा से लगे जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कहा की शुक्रवार को होने वाली बैठक में इंदौर एवं भोपाल में नाईट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जाएगा।

Updated : 12 Oct 2021 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top