रतलाम में NIA ने आतंकी संगठन सूफा के ठिकानों पर मारा छापा, जयपुर दहलाने की थी साजिश

रतलाम में NIA ने आतंकी संगठन सूफा के ठिकानों पर मारा छापा, जयपुर दहलाने की थी साजिश
X
आतंकी इमरान रतलाम में साथियों को बम बनाने का प्रशिक्षण देता था

भोपाल। मप्र के रतलाम में आज एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है।आतंकी संगठन सूफा के सदस्य इमरान के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा। आरोपी पर जयपुर दहलाने की साजिश का आरोप है , उसे पुलिस पिछले साल गिरफ्तार किया था। ,

दरअसल, पिछले साल मार्च 2022 में में राजस्थान के निंबाहेड़ा से संगठन के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। जिसमें इस घटना का मास्टरमाइंड इमरान भी शामिल था। वह अपने साथियों को इसी फार्म हाउस पर बम बनाने क ट्रेनिंग देता था। जांच आरोपी का रतलाम कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए टीम ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की। यहां उसकी संपत्ति अटैच करने के लिए ऑर्डर चस्पा किया। कार्रवाई में रेवेन्यू और लोकल पुलिस टीम भी साथ रही।

बता दें की करीब 10 माह पहले भी एनआईए की टीम इसी सिलसिले में रतलाम आई थी। उस समय मध्यप्रदेश और राजस्थान की STF की टीमों ने आतंकी संगठन सूफा से जुड़े आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

Tags

Next Story