मप्र के आठ शहरों में PFI के ठिकानों पर NIA का छापा, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

मप्र के आठ शहरों में PFI के ठिकानों पर NIA का छापा, 21 संदिग्ध गिरफ्तार
X

भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्यप्रदेश में एक सप्ताह के भीतर पीएफआई (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) के ठिकानों पर दूसरी बार छापामार कार्रवाई की है। मंगलवार को तड़के करीब 3.00 बजे इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत प्रदेश के आठ शहरों में एक साथ दबिश देकर 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी कागजी और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि एनआईए ने राज्य पुलिस की मदद से आठ जिलों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 21 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इंदौर और उज्जैन से जिन चार संदिग्धों को पकड़ा गया था, उन्हीं से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिन पीएफआई जिन 21 पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों को हिरासत में लिया गया है उनसे विस्तृत पूछताछ उपरांत आए तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

हिरासत में लिए गए -

1. अब्दुल रऊफ बेलिम निवासी इन्दौर (हाल मुकाम भोपाल )

2. अब्दुल सईद निवासी इन्दौर

3. तौसीफ छीपा निवासी इन्दौर

4. यूसुफ मोलानी निवासी इन्दौर

5. दानिश गौरी निवासी इन्दौर

6. मोहम्मद आजम नागौरी निवासी उज्जैन

7. आकिब खान निवासी उज्जैन

8. ईशाक खान निवासी उज्जैन

9. जुबेर अहमद निवासी उज्जैन

10. शाकिर निवासी शाजापुर

11. समीउल्ला खान निवासी शाजापुर

12. शहजाद बेग निवासी राजगढ़

13. रईस कुरैशी निवासी सीका राजगढ़

14. शाहरूख ऊर्फ अब्दुर रहमान निवासी राजगढ़

15. मोहसिन कुरैशी निवासी गुना

16. मोहम्मद शमसाद निवासी श्योपुर

17. आजम इकबाल निवासी श्योपुर

18. इमरान तंवर निवासी नीमच

19. ख्वाजा हुसैन मंसूरी निवासी नीमच

20. साहिल खान निवासी नीमच

21. आशिक रंगरेज निवासी नीमच

Tags

Next Story