NIA और ATS ने मप्र में कई स्थानों पर मारे छापे, हिज्ब-उत-तहरीर के 6 आतंकी गिरफ्तार

भोपाल/वेबडेस्क। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) और एंटी टेररिस्ट स्कॉड ने मप्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल और छिंदवाड़ा में छापे मारे। NIA और ATS की टीम ने आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के ठिकानों पर छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकियो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मप्र एटीएस को उप्र पुलिस और एटीएस से मप्र में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।जिसके बाद एनआईए और एटीएस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आतंकियों को हिरासत में लिया है। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहतअफजा से 4 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं छिंदवाड़ा से दो लोगों को पकड़ने की सूचना है। हालांकि एक युवक को पूछाताछ के बाद छोड़ दिया गया है। बाकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
आतंकियों के पास से एटीएस को संदिग्ध दस्तावेज सहित देश विरोधी सामग्री मिली है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी कर आगे की जांच की जा रही है। आगे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले मप्र में JMB, PFI, अलसुफा के आतंकी पकडे गए थे।
