भोपाल लव जिहाद: एक छात्रा का कराया गया था गर्भपात, फरहान, नबील और अली को रिमांड के बाद भेजा जेल…

एक छात्रा का कराया गया था गर्भपात,  फरहान, नबील और अली को रिमांड के बाद भेजा जेल…
X

भोपाल। लव जिहाद, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि लगातार दुष्कर्म के कारण एक छात्रा गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की मदद से उसका गर्भपात कराया गया।

उधर, तीनों रिमांड पर चल रहे आरोपियों को रिमांड समाप्त होने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं एक आरोपी साहिल को 8 मई तके जहांगीराबाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस की लापरवाही और कॉलेज प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी दर्ज कराई है। आयोग के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा है कि आरोपियों को फंडिग कहां से होती थी और कौन करता था, इसका अब तक पुलिस पता क्यों नहीं लगा सकी है।

इसके अलावा इस गिरोह में कुल कितने लोग शामिल हैं और उन पर संगठित अपराध की धारा क्यों नहीं लगाई गई। एक पीड़ित छात्रा को गर्भ ठहर गया था, जिसका गर्भपात भी कराया गया था, लेकिन गर्भपात करने वाले चिकित्सक पर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। इस मामले में आयोग की टीम ने पुलिस से स्पष्टरीकरण भी मांगा है।

यह भी खुलासा हुआ है कि कॉलेज प्रबंधन मुख्य आरोपी फरहान पर विशेष मेहरबान बना हुआ था। यही वजह है कि उसकी बेहद कम उपस्थिति के बाद भी उसे परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जाता था।

पुलिस ने ली क्लब संबंधी जानकारी

इस क्लब का संचालन आनंद नगर निवासी मोहित सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा था। हालांकि नगर निगम की तरफ से इस क्लब का लीज मेहरबान सिंह गुर्जर के नाम पर की गई थी। जिसे बघेल द्वारा 2021 से संचालित किया जा रहा था।

इस क्लब में अधिकांश ग्राहक के रुप में छात्र—छात्राएं ही रहती थीं। जिसे अब आयोग की टीम की नाराजगी के बाद ढहाया जा चुका है। उधर, क्लब से संबंधित दस्तावेज भी पुलिस ने मेहरबान सिंह गुर्जर से लिए हैं।

Tags

Next Story