Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रशिक्षु उप अधीक्षकों ने समझी डायल-100 की कार्यशैली

प्रशिक्षु उप अधीक्षकों ने समझी डायल-100 की कार्यशैली

प्रशिक्षु उप अधीक्षकों ने समझी डायल-100 की कार्यशैली
X

भोपाल/मध्य स्वदेश संवाददाता। पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौरीं में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 32 प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों का मंगलवार 26 मार्च को एक दिवसीय भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दोरान उप पुलिस अधीक्षकों को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल डायल-100 भोपाल का भ्रमण किया।


पुलिस अधीक्षक डायल-100 अमित सक्सेना ने प्रशिक्षणार्थियों का परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हें डायल-100 सेवा का उद्देश्य व उसमें होने वाली कार्रवाई का संक्षिप्त परिचय दिया तथा सेवा की क्रियाविधि के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उनके प्रश्नों के उत्तर देकर प्रोत्साहित किया। श्री सक्सेना ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि डायल-100 विश्व की प्रथम पुलिस आपातकालीन सेवा है, जिसका अनुशरण देश के कई राज्यों द्वारा किया जा रहा है। श्री सक्सेना ने राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा 112 तथा डायल-100 सेवा की एल.बी.एस तकनीक की संक्षिप्त जानकारी भी दी गई। पुलिस अधिकारियों को डिस्पेचर कक्ष, कॉल टेकर कक्ष आदि का भ्रमण कराया गया तथा डायल-100 वाहन एफआरवी एवं उसमें लगे उपकरणों का अवलोकन कराया जाकर उनके उपयोग की जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने दिया स्मृति चिन्ह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भ्रमण पर आये प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के साथ कर्तव्य एवं दायित्वों के बारे में अपने अनुभव साझा किए तथा उन्हें डायल-100 स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रशिक्षणार्थियों को राज्य स्तरीय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम एससीएमआरसी का भ्रमण भी कराया गया तथा प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगे कैमरों से निगरानी करने की जानकारी लाईव प्रदर्शन के माध्यम से दी गई ।

Updated : 26 March 2019 4:45 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top